नई दिल्ली. Railway Recruitment 2022 वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत लेवल 2, 3, 4 और 5 के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया 8गया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 5 सितंबर, 2022 को शुरू हो जाएगी.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 21 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल
लेवल 4 और 5- 5 पद
लेवल 2 और 3- 16 पद
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लेवल 4 और 5 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. जबकि, लेवल 2 और 3 के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए.
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा.
यह भी पढ़िए- UPSC Jobs 2022: ऑफिसर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.