Corona वायरस से बचने के लिए `क्या करें, क्या ना करें`
देशभर में कोरोना ने अपना पांव पसार दिया है, हर कोई खौफजदा है. अगर आप डर रहे हैं, तो डरे नहीं बल्कि इन 10 बातों को ध्यान में रखकर अपने जीवन में जरूर लागू करें.
नई दिल्ली: कोरोना को लेकर सबसे बड़ी समस्या ये है कि भारत में लोगों को इस बीमारी की पूरी जानकारी नहीं है. ये वायरस कैसे फैलता है, इसकी जांच कैसे की जाती है. रोकथाम के उपाय क्या हैं. इलाज क्या है. कोई भी बात आधी-अधूरी ही जनता को मालूम है.
जागरुकता से कोरोना को हराएगा हिन्दुस्तान!
ज़ी हिन्दुस्तान एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते लोगों को जागरूक कर रहा है. हमने जनता को जागरूक करने के लिए अपनी खास रिपोर्ट में समझाया कि अगर आपको कोरोना से अपनी जान बचानी है, क्या खाएं और क्या ना खाएं.
अगर कोरोना से जान बचानी है, तो जरूर पढ़ें ये खास रिपोर्ट
इसी कड़ी में अब हम आपको बताते हैं कि कोरोना से कैसे बचें. क्योंकि कोरोना के कहर से लोगों में काफी दहशत का माहौल है. हर कोई इससे सदमे में है कि क्या कोरोना से उनकी भी जान चली जाएगी? लेकिन हम आपको जो उपाय बता रहे हैं उसे अपने जीवन में लागू करके इस 'विलेन' से बचना काफी आसान है.
कोरोना से कैसे बचें?
1. हाथ को बार-बार साबुन और पानी से धोएं
2. सैनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें
3. एक बार इस्तेमाल टिशूज़ को दोबारा इस्तेमाल ना करें
4. खांसते और छींकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें
5. टिशू ना होने पर खांसते वक्त बाजू का इस्तेमाल करें
6. सामने की ओर मुंह करके ना छींके और ना हीं खांसे
7. बिना हाथ धोए अपनी आंख, नाक और मुंह को ना छुएं
8. जो बीमार हो उनके सम्पर्क से बचने की कोशिश करें
9. लोगों से दूरी बनाएं और हाथ मिलाने से बचें
10. बुखार और खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें
इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान के इन-इन हिस्सों में पहुंचा कोरोना! कहीं आपका शहर तो नहीं शामिल
कोरोना वायरस को लेकर भारत के लोग खौफ में जीने को मजबूर हो गए हैं. चीन से कोरोना वायरस आज दुनिया के 70 देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस इस समय दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. लेकिन इस खतरे से निपटने के लिए हर किसी को सचेत होने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: अफवाहों पर ध्यान ना दें, क्योंकि कोरोना पर ये है असली 'सच्चाई'
इसे भी पढ़ें: सावधान! कहीं कोरोना आप तक ना पहुंच जाए, पढ़ें 10 बड़े UPDATE