Child Viral Video: एयर होस्टेस से बच्चे ने कहा 'हेलो हाय छोड़िये...' बच्चे के मुरीद हुए फ्लाइट में बैठे लोग
- Neha Singh
- Nov 22, 2023, 03:22 PM IST
Child Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे की बात सुन लोग उसके मुरीद हो जाते हैं. वायरल वीडियो में एक एयरहोस्टेस फ्लाइट के गेट पर खड़े होकर सभी को हाथ जोड़कर Hii, Hello करते कहती है जैसे ही वो बच्चे का स्वागत करने के लिए हाथ जोड़कर उसे Hii कहती है तभी बच्चा उसे टोकता है. बच्चा उससे कहता है 'हाय, हेलो छोड़ो हरे कृष्णा बोलो'. बच्चे की इस को सुन एयर होस्टेस हंसने लगती है वहीं फ्लाइट में बैठे बाकी लोग भी हंसने लगते हैं और बच्चे को हरे कृष्णा करते नजर आते हैं.