विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना UBT विधायकों के वॉकआउट करने पर क्या बोले Aditya Thackeray?
- Zee Media Bureau
- Dec 7, 2024, 03:57 PM IST
विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना UBT विधायकों के वॉकआउट करने पर शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "लोकतंत्र की हत्या हो रही है... जो नतीजे आए हैं वो जनता के नहीं हैं ये नतीजे EVM और ECI के हैं। आज हमने जनता के आदर में शपथ नहीं लिया है।"