कुंभ से पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज होगा

एक शहर तो ऐतिहासिक विरासत सदियों से संभाले हुए है. उसे कई पीढियां एक ही नाम से जानती हैं. हांलाकि पुराणों में उसका नाम कुछ और है. लेकिन आम बोलचाल से लेकर सरकारी दस्तावेजों पर उस शहर का नाम इलाहाबाद है. अब संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलने वाला है. योगी सरकार कुंभ से पहले इलाहाबाद का नामकरण प्रयागराज के तौर पर कर देगी.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 29, 2018, 01:00 AM IST

एक शहर तो ऐतिहासिक विरासत सदियों से संभाले हुए है. उसे कई पीढियां एक ही नाम से जानती हैं. हांलाकि पुराणों में उसका नाम कुछ और है. लेकिन आम बोलचाल से लेकर सरकारी दस्तावेजों पर उस शहर का नाम इलाहाबाद है. अब संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलने वाला है. योगी सरकार कुंभ से पहले इलाहाबाद का नामकरण प्रयागराज के तौर पर कर देगी.

ट्रेंडिंग विडोज़