ग्रहण के दौरान भूल कर भी न करें ये काम, जानें क्या कहती है धार्मिक मान्यताएं
- Zee Media Bureau
- Nov 8, 2022, 09:20 AM IST
वैसे तो बुजुर्ग, बच्चों और अस्वस्थ लोगों के लिए ग्रहण काल के नियमों में छूट होती है लेकिन हो सके तो गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल के दौरान कुछ भी खाना नहीं चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि इस समय रखा हुआ खाना दूषित हो जाता है. धार्मिक मान्यताएं कहती हैं कि ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. इस समय मानसिक रूप से ईश्वर का स्मरण करना चाहिए. ग्रहण काल के दौरान जीभ पर तुलसी का पत्ता रखकर दुर्गा स्तुति का पाठ करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल के दौरान घर में ही रहना चाहिए. माना जाता है कि इस समय ग्रहण की छाया पड़ना शुभ नहीं रहता है. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण बिल्कुल नहीं देखना चाहिए. मान्यता है कि इससे गर्भ में पल रहे शिशु की मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.