रेलवे क्रॉसिंग से क्यों इतना प्यार करते लोग, क्यों हो रहा नियमों को ताक पर रखकर जान से खिलवाड़?
- Zee Media Bureau
- Jun 20, 2022, 07:10 PM IST
रेलवे क्रासिंग पर बैरिकेड लगने के बाद सभी गाड़ियां ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहीं थी. एक साइकिल सवार कुछ ज्यादा ही जल्दी में ट्रेन के गुजरने के बाद ये ध्यान देना भूल जाता है कि दूसरी तरफ से एक ट्रेन का इंजन बड़ी तेजी से आ रहा होता है. लड़का साइकिल तेजी से आगे बढ़ाने वाला ही होता है कि ब्रेक्स लगाकर अपने आप को रोक लेता है. इंजन के गुजरने के बाद बैरिकेड खुल जाता है और साइकिल सवार झट से फाटक क्रॉस करके निकल जाता है.