Desi Jugad Video: लोहे के भारी-भरकम सिलेंडर को ऐसे देसी जुगाड़ से उठाया, जुगाड़ देख खुशी से झूमठे लोग !

  • Aasif Khan
  • Sep 18, 2023, 05:50 PM IST

Desi Jugad Video: सोशल मीडिया पर गैस सिलेंडर को उठाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आसान तरीके से सिलेंडर से उठाया जा रहा है. वायरल क्लिप में शख्स एक ऐसा जुगाड़ बनाया जिसकी मदद से सिलेंडर को उठाकर दिखा रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @agrwalpravesh ने एक सितंबर को पोस्ट किया था, जिसे इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है.