Kisan Andolan: किसानों के 'रेल रोको' आंदोलन के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताई आगे की रणनीति

  • Aasif Khan
  • Mar 11, 2024, 10:31 AM IST

Kisan Andolan: हरियाणा-पंजाब के हजारों किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अब भी डटे हुए हैं. इस दौरान देशभर के किसानों ने रविवार को रेल रोको आंदोलन किया. अब किसान आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, 'कल भारत के 6 राज्यों में रेल नाकेबंदी देखी गई. यह हमारा सबसे सफल कार्यक्रम था. जहां तक आगे की रणनीति का सवाल है, हम एक बैठक करेंगे. उस बैठक में दोनों मंचों द्वारा रणनीति तय की जाएगी.' देखिए वीडियो