Maharashtra में किसान का अनोखा आंदोलन, जमीन के अंदर खुद को गाड़ा

  • Zee Media Bureau
  • Jan 3, 2023, 04:20 PM IST

Maharashtra के Jalna जिले से एक अजीबोगरीब प्रदर्शन का मामला सामने आया है. दरअसल जालना जिले के मंठा तहसील के हेलस गांव में रहने वाले किसान सुनील जाधव ने खुद को जमीन में गाड़ लिया है. सिर्फ उसका सिर जमीन से बाहर है. किसान का कहना है कि उनकी मां और मौसी को कर्मवीर दादासाहाब गायकवाड़ सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत ये जमीन मिली थी. लेकिन सुनील की मां को जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया.सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जिस वजह से विरोध के रूप में सुनील जाधव ने खुद को जमीन में गर्दन तक गाड़ लिया.