क्या अयोध्या के लोगों के बीच भी हो रहा है फसाद ?

समूचे देश और दुनिया की निगाहे देश के सबसे बड़े मुकदमे के फैसले पर टिकी हैं. अयोध्या मामले में करीब 500 वर्षों से चले आ रहे विवाद पर जल्द ही विराम लगने की उम्मीद है. इस विवाद ने देश में हिन्दू और मुसलमानों के बीच नफरत की खाई पैदा कर दी. लेकिन क्या अयोध्या के लोगों के बीच भी हो रहा है फसाद ?

समूचे देश और दुनिया की निगाहे देश के सबसे बड़े मुकदमे के फैसले पर टिकी हैं. अयोध्या मामले में करीब 500 वर्षों से चले आ रहे विवाद पर जल्द ही विराम लगने की उम्मीद है. इस विवाद ने देश में हिन्दू और मुसलमानों के बीच नफरत की खाई पैदा कर दी. जो देश गंगा-जमुनी सभ्यता के लिए जाना जाता था. वहां मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत फैला दी गई. लेकिन अयोध्या का इतिहास तो कभी ऐसा था ही नहीं. इसका नाम ही ऐसा पड़ा, अयोध्या, वो जगह जहां कभी कोई युद्ध न लड़ा गया हो यानि इस राज्य पर कभी किसी ने हमला नहीं किया. लेकिन ये त्रेत्रायुग की बात थी और अब कलयुग में इसी अयोध्या के नाम पर देश भर में उन्माद फैलता रहा है. लेकिन आज भी खुद अयोध्या में कभी भी हिन्दू और मुसलमानों के बीच कोई फसाद नहीं हुआ. राम और रहीम को कभी जुदा नहीं किया गया.

ट्रेंडिंग विडोज़