पुलवामा अटैक : सेना को मिली खुली छूट, जमीन तुम्हारी समय हमारा !

पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों के पार्थिव शरीर को बीते शुक्रवार शाम दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न दलों के गणमान्य नेता मौजूद थे. जिस वक्त प्रधानमंत्री शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर रहे थे उस वक्त उनके चेहरे पर साफ तनाव झलक रहा था. मानो ज़ेहन में जबाव देने की तैयारी चल रही हो. आतंकी हमले के तुरंत बाद ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक में जवाब देते हुए कहा की इस हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी होगीं. ज्ञात हो कि बीते गुरूवार को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदाइन हमला किया था जिसमें देश के 40 वीर सपूत सहादत को प्राप्त हुए.

  • Zee Media Bureau
  • Feb 16, 2019, 01:07 PM IST

पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों के पार्थिव शरीर को बीते शुक्रवार शाम दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न दलों के गणमान्य नेता मौजूद थे. जिस वक्त प्रधानमंत्री शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर रहे थे उस वक्त उनके चेहरे पर साफ तनाव झलक रहा था. मानो ज़ेहन में जबाव देने की तैयारी चल रही हो. आतंकी हमले के तुरंत बाद ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक में जवाब देते हुए कहा की इस हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी होगीं. ज्ञात हो कि बीते गुरूवार को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर फिदाइन हमला किया था जिसमें देश के 40 वीर सपूत सहादत को प्राप्त हुए.

ट्रेंडिंग विडोज़