ट्रक को उठाने आई क्रेन ही टूटकर नदी में गिरी, वीडियो सन्न कर देगा!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 6, 2022, 12:15 AM IST

ओडिशा के तालचेर शहर का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. पहले से नदी में गिरे एक ट्रक को उठाने के प्रयास में एक क्रेन ही टूट कर नदी में गिर गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को एक ट्रक को उठाने के लिए दो क्रेन पुल पर काम कर रही थीं. इस दौरान जैसे ही ट्रक को पानी से सावधानी से ऊपर उठाया जा रहा था, एक क्रेन की केबल अचानक टूट गई और पूरा लोड दूसरे क्रेन पर आ गया. इसके कारण क्रेन धीरे-धीरे पुल के किनारे पर फिसली और आखिर में पानी में गिर गई. हादसे के दौरान क्रेन ड्राइवर अंदर ही था. और वो क्रेन के साथ ही नदी में गिर गया. खबरों के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और क्रेन ड्राइवर भी केबिन से सुरक्षित तैरकर बाहर निकल गया.

ट्रेंडिंग विडोज़