अरबाज़, मलाइका और वो!
- Zee Media Bureau
- Jun 4, 2018, 01:48 PM IST
खान परिवार के नाम एक और कलंक लग गया है, अभी सलमान खान कानूनी कार्रवाई के शिकंजे से बाहर भी नहीं निकले थे कि छोटे भाई अरबाज़ खान पर सट्टेबाज़ी का गंभीर आरोप लग गया लेकिन उससे भी बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा जो सामने आया है उसने अरबाज़ और मलाइका के बीच रिश्तों में पड़ी दरार का सबसे बड़ा कारण सामने ला दिया है.