STATE OF STATES: कूटनीति की 'महाबली कथा'!

चेन्नई से लेकर महाबलीपुरम तक राष्ट्रपति शी जिनपिंग पीएम मोदी की मेहमाननवाजी से गदगद नजर आए. चीनी राष्ट्रपति ने भारत में अपने स्वागत को यादगार क्षण बताया और कहा कि अनौपचारिक बातचीत से आपसी संबंधों में काफी प्रगति हुई है,और दोनों देश आगे भी ऐसी बातचीत करते रहेंगे.

कूटनीति के धुरंधर जो दशकों में नहीं कर पाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो चंद घंटों की अनौपचारिक मुलाकात ने कर दिया. महाबलीपुरम से मोदी-जिनपिंग ने दुनिया बदलने की शुरुआत कर दी है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 24 घंटे तमिलनाडु में बिताकर शनिवार को जब वापस बीजिंग के लिए रवाना हुए तो एशिया के दो सबसे बड़े मुल्कों के बीच दोस्ती की नई नींव पड़ चुकी थी.पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सिल्क के कपड़े पर बनी उनकी एक तस्वीर भेंट की. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पीएम मोदी को उनकी एक तस्वीर भेंट की.

ट्रेंडिंग विडोज़