तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी के वादे को पूरा करने में ये है असली चुनौती

बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. नीतिश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली है और तेजस्वी यादव बिहार के नए उपमुख्यमंत्री हैं. पद संभालते ही मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से ज्यादा तीखें सवालों का सामना तेजस्वी को करना पड़ रहा है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. अब जब वो डिप्टी सीएम हैं तो फिर से उनसे ये सवाल पूछे जा रहे हैं. ऐसे में इस सवाल का जवाब हां या न में ढूंढने से बेहतर हैं कि एक बार जरा आंकड़ों को खंगाल लेते हैं. नमसस्कार जी हिंदुस्तान में आपका स्वागत है और मैं आपके साथ हूं आकाश सिंह..

ट्रेंडिंग विडोज़