TMC Leaders Protest: हिरासत में लिए गए EC ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे TMC नेता, जानें क्या थी मांग?

  • Priyanshu Singh
  • Apr 8, 2024, 06:56 PM IST

TMC Leaders Protest: दिल्ली में चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर TMC नेताओं का प्रदर्शन. प्रदर्शन कर रहे टीएमसी नेता NIA, ED और CBI डायरेक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. एक्शन में आई पुलिस ने नेताओं को हटाया. इस दौरान पुलिस और नेताओं की बीच जमकर झड़प भी हुई.