ममता बनर्जी के बंगाल में सियासत का 'रक्त चरित्र'

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर आरएसएस कार्यकर्ता और उसके परिवार को निशाना बनाया गया. बुंध प्रकाश पाल और उसके परिवार की बर्बरता से हत्या कर दी गई. विजय दशमी के दिन पुलिस को बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती पत्नी और 6 साल के बच्चे का शव मिला.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद से अबतक आरएसएस के कई कार्यकर्ता सियासत की बलि चढ़ चुके हैं. बंगाल में पिछले कुछ सालों में संघ का विस्तार हुआ है. ऐसे में विरोधियों के निशाने लगातार संघ के कार्यकर्ता आ रहे हैं. पेशे से स्कूल शिक्षक बंधु प्रकाश पाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य थे.जिस इलाके में ये वारदात हुई. वहां हिंदुओं की संख्या काफी कम है.बंधु प्रकाश पाल के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

ट्रेंडिंग विडोज़