Uttar Pradesh में Police Bharti को लेकर क्या बता रहे हैं CM Yogi Adityanath?

  • Priyanka Karnwal
  • Jul 30, 2024, 02:49 PM IST

यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे द‍िन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "......महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है...प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है....2020 से हमारी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रही है। मिशन शक्ति के अतंर्गत पिछले 7 वर्षों में हम लोगों ने करीब डेढ़ लाख पुलिस कर्मी की भर्ती की है।