Urfi Javed Viral Video: पैप पर क्यों भड़कीं उर्फी जावेद? अधूरे कपड़ों में लिपटीं उर्फी का वीडियो वायरल

  • Neha Singh
  • Nov 24, 2023, 07:11 PM IST

Urfi Javed Angry On Paparazzi अपने आउटफिट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद के वायरल वीडियोज तो आपने देखे ही होंगे. उर्फी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराजी पर नाराज होते दिखाई दे रही हैं. वहीं उर्फी ने हर बार की तरह इस बार भी अपने आउटफिट से सबको हैरान कर दिया. इस बार उर्फी ने बेज कलक का ब्रालेट और स्कर्ट पहना है उसके ऊपर ग्रीन कलर का एक साइड दुपट्टे जैसा लुक दिया है.

ट्रेंडिंग विडोज़