Holi 2024: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली से पहले 4 मस्जिदों को तिरपाल से ढका, जानिए वजह
- Aasif Khan
- Mar 24, 2024, 12:33 PM IST
Holi 2024 Celebration Uttar Pradesh: रंग और उल्लास का पर्व होली इस बार सोमवार (25 मार्च) को मनाया जाएगा. होली से पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 4 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया. ताकी होली के दौरान मस्जिदों पर रंग ना पहु्ंचे. सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने बताया, 'कल पारंपरिक रूप से यहां होली मनाई जाएगी, इसके दृष्टिगत मस्जिदों को सुरक्षित करने के लिए मस्जिद इंतजामिया कमेटी द्वारा इसे ढकवा दिया जाता है जिससे मस्जिदों पर रंग न पड़े. सुरक्षा की दृष्टि से 4 मस्जिदों को ढकवाया गया है. पुलिसबल तैनात है, ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.' देखिए वीडियो