विनोद कांबली हुए कंगाल! पैसे-पैसे को मोहताज हुआ सचिन तेंदुलकर के बचपन का दोस्त

  • Zee Media Bureau
  • Aug 18, 2022, 11:01 AM IST

Sachin Tendulkar Childhood Friend vinod kambli: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुमार पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की आर्थिक हालात खराब हो चुकी है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा इंटरव्यू दिया है जिस कारण सनसनी फैल गई है. बयान के बाद अधिकांश क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर कांबली का नाम एक बार फिर से चढ़ गया है. इंटरव्यू के दौरान विनोद कांबली ने कहा, ''मैं एक रिटायर्ड क्रिकेटर हूं जो कि पूरी तरह से बीसीसीआई की ओर से मिलने वाली पेंशन पर निर्भर है. मेरी आय का एकमात्र सोर्स फिलहाल बोर्ड है जिसके लिये मैं उसका शुक्रगुजार हूं. इससे मेरे परिवार का खर्च चलता है. मुझे काम चाहिये, जहां पर मैं युवाओं के साथ काम कर सकूं. मुझे पता है कि मुंबई की टीम ने अमोल मजूमदार को हेड कोच के रूप में रिटेन किया है, लेकिन उन्हें अगर किसी और चीज में मेरी दरकार है तो मैं उपलब्ध हूं.'' अपने इंटरव्यू में कहा है कि मौजूदा समय में उनके पास सिर्फ एक ही आय का साधन है जो कि बीसीसीआई से मिलने वाली ₹30000 की पेंशन हैं और वो इसके लिये शुक्रगुजार हैं. काबंली ने आगे कहा कि वो अपना परिवार चलाने के लिये क्रिकेट से जुड़े काम भी ढूंढ रहे हैं. कांबली ने आगे बात करते हुए कहा कि वो एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) से काफी समय से मदद की मांग कर रहे थे जिसके बाद उन्हें सीआईसी (क्रिकेट सुधार समिति) में जगह दे दी गई लेकिन यह सिर्फ ऑनररी जॉब थी. कांबली ने कहा कि परिवार चलाने के लिये मैंने कई बार एमसीए से मदद की गुहार लगाई है फिर चाहे वो वानखेड़े में हो या फिर बीकेसी स्टेडियम में. मैं मुंबई क्रिकेट को वो लौटाना चाहता हूं जो उसने मुझे दिया है.

ट्रेंडिंग विडोज़