Viral Video: दुल्हन ने 'तेरा यहां कोई नहीं...' गाने पर नाचते-नाचते मां से लिपटकर रोने लगी दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल

  • Aasif Khan
  • Dec 8, 2023, 10:45 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन तेरा यहां कोई नहीं... गाने पर डांस कर रही है. कुछ देर बाद दुल्हन इमोशनल होकर अपनी मम्मी के गले लगकर रोने लगती है. वीडियो में देखा जा सकता है दुल्हन 'प्रेम रोग' का 'ये गलियां ये चौबारा आना ना दोबारा...' गाना बज रहा था इस दौरान दुल्हन रोने लगती है. दुल्हन का यह वीडियो X पर @desimojito ने पोस्ट किया गया है.