6 साल की कश्मीरी बच्ची का छलका दर्द, पीएम मोदी से पूछ डाला ऐसा सवाल

सोशल मीडिया पर 6 साल की एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी से ऑनलाइन क्लासेज और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर सवाल कर रही है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2021, 02:55 PM IST
  • स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर 6 साल की बच्ची का दर्द छलका
  • लड़की बोली- पीएम मोदी बच्चों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ है.
6 साल की कश्मीरी बच्ची का छलका दर्द, पीएम मोदी से पूछ डाला ऐसा सवाल

नई दिल्ली: इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से परेशान है. सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. कोविड 19 की वजह से बच्चे भी लंबे वक्त से घरों में कैद हैं. ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) के जरिए ही अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. अब बच्चों के लिए ये क्लासेज सिरदर्द साबित हो रहा है.

इसी मुद्दे से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऑनलाइन क्लासेज और स्कूल से मिलने वाले होमवर्क को लेकर 6 साल की कश्मीरी बच्ची का दर्द छलका है और उसने अपना वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ट्वीट किया है.

कश्मीरी लड़की ने पीएम मोदी से पूछा ये सवाल 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इस मजेदार वीडियो को एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं. दरअसल, यह छोटी सी बच्ची ऑनलाइन क्लास को लेकर खुश नहीं है. 45 सेकेंड के इस वीडियो में लड़की कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती रहती है. उसके बाद स्कूल से होमवर्क भी मिलता है. इस वीडियो को 1200 से ज्यादा यूजर्स इसे रीट्वीट भी कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- कैरम खेलते-खेलते अचानक दो बुजुर्ग में हुई तगड़ी लड़ाई, यूजर्स बोले 'दिल तो बच्चा है'

ऑनलाइन क्लास को लेकर खुश नहीं है बच्ची

इस वीडियो को अब तक 57 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लाइक इसे मिल चुके हैं. वीडियो में लड़की कहती हैं, इंग्लिश, मैथमैटिक्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है और फिर कंप्यूटर क्लास भी. वह आगे कहती है बच्चों पर काम का बहुत ज्यादा बोझ है. लड़की ने कहा, "मोदी साहेब अस्सलामवालेकुम, बच्चों पर आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है, कुछ सेकेंड के सन्नाटे के बाद उसने कहा, क्या किया जा सकता है."

ये भी पढ़ें- द ग्रेट खली पर हुई मीम्स की बरसात, यूजर्स कर रहे हैं अजीबोगरीब डिमांड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़