कैरम खेलते-खेलते अचानक दो बुजुर्ग में हुई तगड़ी लड़ाई, यूजर्स बोले 'दिल तो बच्चा है'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बुजुर्ग कैरम खेल रहे हैं और खेलते-खेलते अचानक दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है. एक बुजुर्ग दूसरे बुजुर्ग की जमकर कुटाई कर देता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2021, 01:59 PM IST
  • कैरम खेलते-खेलते दो बुजुर्गों में हो गई जबरदस्त लड़ाई
  • जमकर की एक-दूसरे की कुटाई, वीडियो वायरल
कैरम खेलते-खेलते अचानक दो बुजुर्ग में हुई तगड़ी लड़ाई, यूजर्स बोले 'दिल तो बच्चा है'

नई दिल्ली: कोरोना के इस दौर में खुश रहने के लिए सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. जिन्हें देखकर हमारे चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाती है. इंटरनेट पर कई बुजुर्गों के वीडियोज भी छाए रहते हैं, उन्हें देखकर हमें हमारा बचपन याद आ जाता है.

इसी कम्र में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपना बचपन याद आ जाएगा और हंसते-हंसते लोटपोट हो जाओगे. वीडियो को यूजर्स द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 'जल लीजिए' मीम्स पर अमृता राव ने दिया मजेदार जवाब, नहीं रोक पाएंगे हंसी

कैरम खेलते-खेलते दो बुजुर्ग में हुई लड़ाई 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बुजुर्ग कैरम खेल रहे हैं और खेलते-खेलते अचानक दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है. एक बुजुर्ग दूसरे बुजुर्ग की जमकर कुटाई कर देता है और उसकी घड़ी तक तोड़ डालता है. वहीं दूसरा बुजुर्ग  नाराज होकर चिल्ला रहा होता है. 

ये भी पढ़ें- द ग्रेट खली पर हुई मीम्स की बरसात, यूजर्स कर रहे हैं अजीबोगरीब डिमांड

बचपन सदैव जीवित रहना चाहिए

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, कौन कहता है बचपन वापस नही लौटता??, वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'दिल तो बच्चा है. बचपन सदैव जीवित रहना चाहिए'.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़