नई दिल्ली: खूबसूरत अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड की सबसे यंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. काफी कम समय में अनन्या ने एक बड़ा नाम कमा लिया है. अनन्या पांडे किसी के पहचान की मोहताज नहीं है. अनन्या पॉपुलर एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी हैं और वह पिता की तरह ही फिल्मों में नाम कमा रही हैं.
अनन्या पांडे ने किया 'ओ लाल दुपट्टे वाली' पर डांस
अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. फैंस भी उनके लेटेस्ट पोस्ट का इंतजार करते हैं. अभिनेत्री के पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसी बीच अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनन्या पापा चंकी पांडे के गाने 'ओ लाल दुपट्टे वाली' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
पिता चंकी पांडे की नकल उतारती नजर आईं एक्ट्रेस
जिस गाने पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) डांस कर रही हैं, वह चंकी पांडे और गोविंदा की फिल्म 'आंखे' का है. अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे की 1993 में आई फिल्म 'आंखें' के मोस्ट पॉपुलर गाने 'ओ लाल दुपट्टे वाली' पर गजब का डांस कर रही हैं. इस दौरान अनन्या ने अपने पिता चंकी की तरह मल्टी कलर की शर्ट पहनी हुई है.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बेटी त्रिशाला को उनकी वजह से होती है परेशानी, जानें क्यों
वीडियो पर आ रहे हैं ताबड़तोड़ रिएक्शन
यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है. यूजर कमेंट कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पिता की नकल अच्छी उतार रही हो.' वहीं अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा,'अगली फिल्म में इस किरदार में नजर आओगी क्या?'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान के लिए इंटरव्यू में कह दी थी ऐसी बात, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. वह जल्द ही दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.