नई दिल्ली: टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी बाद अपनी एक नई जिंदगी शुरू की है, जिसका हर एक पल वह खूब एन्जॉय कर रही हैं. अब शादी के बाद अंकिता ने 14 अप्रैल को अपनी पहली मकर संक्रांति सेलिब्रेट की है, जिसकी झलक अब उन्होंने शेयर की है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अंकिता
दरअसल, अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी जिंदगी के हर पल को वह फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं. ऐसे में उन्होंने मकर संक्रांति के सेलिब्रेशन की अपनी कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. इनमें उन्हें परिवार के साथ धूमधाम से यह त्योहार मनाते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान अंकिता का लुक लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.
बेहद खूबसूरत दिख रही हैं अंकिता
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कई फोटोज के साथ मकर संक्रांति की धूम देखने को मिल रही है. वहीं, अंकिता यहां ब्लैक कलर की पैठणी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
उन्होंने इसके साथ रेड और व्हाइट मोतियों वाली ब्राइडल ज्वेलरी पहनी हुई है. इसके साथ उनके हाथों में हरे रंग की चूड़ियां खूब फब रही हैं.
अंकिता ने दिखाई अलग-अलग अदाएं
इस वीडियो में अंकिता कहीं धनुष चलाती दिख रही हैं, तो कहीं पतंग उड़ा रही हैं. कहीं उन्हें दुल्हन की तरह शर्माते हुए देखा जा रहा है, तो कहीं वह खिलखिला कर हंस रही हैं. इस वीडियो में उनका हर अंदाज में बेहद खूबसूरत है. फैंस भी उनके इस लुक के दीवाने हो गए हैं. अब अंकिता यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
14 दिसंबर को हुई थी अंकिता की शादी
गौरतलब है कि अंकिता और विक्की जैन बीते वर्ष 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं. इसके बाद से ही एक्ट्रेस पति के साथ लगातार अपनी रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में शमा सिकंदर फिर हुईं बोल्ड, सोफे पर बैठकर दिखाया बेबाक अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.