नई दिल्ली: फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की सुपरहिट शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों फिल्मों से दूर है. लंबे समय से अमीषा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
एक्ट्रेस ने कहो ना प्यार है के बाद सनी देओल के साथ गदर एक प्रेम कथा जैसी फिल्में की. जिसके बाद साल 2002 में एक्ट्रेस ने चार असफल फिल्में दी और आखिरकार उनकी फिल्म हमराज हिट साबित हुई. साल 2007 में एक्ट्रेस ने फिल्म भूल भुलैया में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया था. इसके बाद से अमीषा के हाथ कोई भी बड़ी फिल्म नहीं लगी.
ये भी पढ़ें-मलाइका को टक्कर देने के लिए इंडस्ट्री में आ चुकी है उनकी हमशक्ल, देखें बोल्ड तस्वीरें.
अमीषा अपने फैन के साथ सोशल मीडिया से जुड़ी रहती हैं और अकसर अपनी तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी तस्वीर शेयर की है. फोटो में अदाकारा काफी बोल्ड व ग्लैमरस दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें-शत्रुघ्न सिन्हा बनने वाले थे शोले के 'जय', इस वजह से नहीं की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म.
एक्ट्रेस की तस्वीर पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. 45 साल की उम्र में भी अमीषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यूजर्स एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, कोई उन्हें हॉट तो कोई सेक्सी तो कोई बोल्ड बता रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.