नई दिल्ली: अगर आप मोबाइल प्रेमी है और फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह न्यूज आपके लिए मजेदार है. दरअसल आईफोन बनाम एंड्रॉइड फेस-ऑफ वीडियो (iPhone vs Android Face-Off Video) तो अक्सर हमारे सामने आती है. इसी कड़ी में एक नई वीडियो सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी है.
बता दें कि रियल टाइम वीडियो (Real Time Video) के जरिए एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर दोनों फोन की तुलना कर बताया है. यूजर ने बताया है कि दोनों में से कौन सा फोन ज्यादा तेजी से काम करता है. वीडियो को मूल रूप से टिकटॉक (TikTok) यूजर @corylewis04 ने बनाया है.
Androids will forever be superior pic.twitter.com/osENs3JfbU
— aly (@rareprixt) October 19, 2020
यह वीडियो 33 सेकेंड की है जिसमें एक iPhone और एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन को एक साथ रखा गया है. एक उपयोगकर्ता उन दोनों पर एक साथ क्लिक करके दिखा रहा है और यह बता रहा है कि कौन सा फोन ऐप तेजी से काम करता है. इसके साथ ही वो दोनों फोन में कई सारे एप्स पर एक साथ क्लिक कर के भी दिखाता है. जिसमें ट्विटर, इंस्टाग्राम और कई गेम शामिल है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि सभी एप्स आईफोन से पहले स्मार्टफोन में खुल रही है.
इसके साथ ही यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'एंड्रॉइड हमेशा बेहतर रहेगा.'
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234