नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss) फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी की तैयारियां दोनों घरों में शुरू हो चुकी हैं. दोनों के परिवालों और फ्रेंड्स ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है.
सामने आई हल्दी की तस्वीरें
अब राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की हल्दी की रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बुधवार को मेहंदी लगने के बाद आज हल्दी की रस्म की गई है. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस दौरान दिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'मिमी' के लिए वजन बढ़ाना कृति सेनन के लिए नहीं था आसान, करनी पड़ी थी इतनी मेहनत
फोटोज में देखा जा सकता है कि दिशा के चेहरे, हाथ और पैरों पर हल्दी लगी हुई है और वह अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. इस खास मौके पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) काफी खुश नजर आए.
आज रात होगा संगीत
मेहंदी और हल्दी के बाद आज रात राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) का संगीत फंक्शन होने वाला है. इसके लिए ये कपल काफी समय से तैयारियां कर रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल और दिशा आज परफॉर्म करने वाले हैं. अब फैंस दिशा को दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: पिंक आउटफिट पहन कृति सेनन ने बिखेरे जलवे, हुस्न के दीवाने हुए फैंस
बिग बॉस के घर में किया दिशा को प्रपोज
बता दें कि राहुल वैद्य शो खत्म होने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. किसी न किसी कारण वह सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने शो के दौरान ही टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया था. बिग बॉस के घर में ही राहुल और दिशा का रिश्ता ऑफिशियल हुआ था जिसके बाद से ही दोनों के फैंस इनके शादी का इंतजार कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.