नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कभी अपने डांस वीडियो तो कभी जबरदस्त गानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अपने जोरदार ठुमकों से सभी को मदहोश करने वाली सपना आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. एक्ट्रेस ने सिर्फ अपने दम पर इंडस्ट्री में खास और अलग पहचान बनाई है.
सपना ने फिर मचाया हंगामा
सपना के चाहने वाले सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मौजूद हैं. अब इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना उर्मिला मातोंडकर के फेमस सॉन्ग 'छम्मा छम्मा' पर कमर मटका रही हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में पति शाहिद कपूर की 'जर्सी' प्रमोट कर रही हैं मीरा, दिल छू लेगा वीडियो
हरियाणवी गेटअप में दिखीं सपना
इस दौरान सपना के लुक की बात करें वह हरियाणवी गेटअप में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पिंक चोली के साथ ब्लू लहंगा पेयर किया हुआ है. लाइट मेकअप और हरियाणवी ज्वेलरी के साथ सपना ने अपने लुक को और देसी टच दिया है. वीडियो में एक्ट्रेस 'हिला दूं यूपी, हिला दूं एमपी जो मारूं मैं ठुमका' बोल पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
सपना ने उड़ाए होश
सपना ने एक बार फिर से सभी के होश उड़ा दिए हैं. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स वीडियो पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं. वहीं, बता दें कि सपना अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने पोस्ट शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर देती हैं.
ये भी पढे़ंं- VIDEO: दुल्हन बन शर्म से लाल हुईं हिना खान! इन अदाओं से नहीं हटेंगी नजरें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.