नई दिल्लीः आधुनिक युग सोशल मीडिया का है. यहां हर रोज ऐसी चीजें सामने आती हैं, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं. एक ऐसा ही वीडियो, जो कि राजस्थान के प्रताप नगर के शमशान घाट का है, सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यहां एक बेहद अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है.
शमशान घाट में किया गया नाटक का आयोजन
दरअसल, राजस्थान के प्रताप नगर के एक श्मशान घाट में नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नाटक के अलावा 'मुन्नी बदनाम हुईं' और 'दिल दिवाना' जैसी फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किए. इस पूरे कार्यक्रम में महिलाएं तो मौजूद रहीं ही साथ में एक महिला कलाकार से मंच पर अभिनय भी कराया गया.
शुभ विचार संस्था ने किया नाटक का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभ विचार संस्था की ओर से 'शमशान घाट' नामक नाटक का आयोजन किया गया. इसका आयोजन शास्त्रीय संगीत और नाट्य के शोधार्थी रंगकर्मी जितेंद्र शर्मा ने किया. इस मौके पर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि श्मशान घाट रंगमंच के इतिहास का पहला नाटक है.
बहुत ही छोटा होता है मानव जीवन
नाटक के माध्यम यह संदेश दिया गया कि मनुष्य का जीवन बहुत ही छोटा है और यह कुविचारों और गलत भावनाओं के कारण और भी छोटा होता चला जाता है. इस लिए हर एक इंसान को अपने जीवन में शुभ विचारों का समावेश करना चाहिए और काफी खुशी पूर्वक अपना जीवन निर्वाह करना चाहिए. इससे इस छोटे से जीवन में भी इंसान भी संसार के सभी सुखों की प्राप्ति कर सकता है.
जानें क्या दिखाया गया नाटक में
नाटक की कहानी और परिकल्पना खुद जितेंद्र शर्मा ने की है और यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. मंचित किए गए इस नाटक में दो दोस्त रात में शराब की पार्टी करने के लिए श्मशान घाट चले जाते हैं. नशे में सभी एक-दूसरे के कुविचारों को बता कर एक-दूसरे को अपमानित करते रहते हैं. साथ ही नाटक में एक नेता, कलेक्टर और थानेदार के बारे में दिखाया गया कि कैसे तीनों ने पैसा कमाने के लिए साथ मिलकर श्मशान घाट और गोचर की जमीन को बेच देते हैं. नाटक में यह भी दिखाया गया कि कैसे कुछ फिल्म निर्माता पैसे कमाने की लालच में अश्लील फिल्में बनाते हैं और हमारी संस्कृति को बदनाम करने की साजिश रचते हैं.
धूम्रपान छोड़ने का लिया प्रण
प्रोग्राम में शामिल सभी कलाकारों ने अंत में अपनी धूम्रपान की लत को छोड़ने का प्रण लेते हैं. हालांकि, हमारे समाज का एक दबका इससे काफी आहत हुआ है. उनका कहना है कि श्मशान घाटों में इस तरह के प्रोग्रामों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.