मुंबई: बॉलीवुड की हॉट व ग्लैमरस डीवा सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फैंस के साथ फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शूट के दौरान वह अपनी लाइन्स भूल जाती हैं. वहीं जब एक एक्शन पंच पैक करने और एक ही बार में अपनी लाइनें बोलने की बात आती है, तो सनी लियोनी का नाम बिल्कुल इस लिस्ट में आता है क्योंकि वे शूटिंग के दौरान बीच में ही अटक जाती हैं, अपनी लाइनें भूल जाती हैं.
ये भी पढ़ें-दो शादियों के बाद भी बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर रह गए अकेले.
मंगलवार को पोस्ट की गई एक इंस्टाग्राम वीडियो क्लिप में सनी केबल से बंधी हुई और एक स्टंट का प्रयास करती हुई दिखाई दे रही हैं, सीन में सनी को जमीन पर पड़े एक सह अभिनेता पर गिरना पड़ता है.
केबल एडेड ड्रॉप सनी के उस आदमी से टकराने से पहले ही सनी रुक जाती हैं क्योंकि सनी अपनी लाइनें भूल जाती हैं. क्लिप में, वह अनिश्चित रूप से हवा में टंगी हुई दिखाई दे रही हैं, जब निर्देशक ने सनी को अपना संवाद बोलने के लिए कहा तो वह अपनी पंक्तियों को बोलना शुरू करती हैं और बीच में भूल जाती हैं.
ये भी पढ़ें-रिया चक्रवर्ती बनी मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020, बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस को किया पीछे.
सनी ने कैप्शन में लिखा आता मांझी सतकली. हालांकि उन्होंने यह साझा नहीं किया कि वह किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. उनके अन्य आगामी रोस्टर में मनोवैज्ञानिक थ्रिलर शेरो और थ्रिलर श्रृंखला, अनामिका शामिल हैं. सनी पीरियड ड्रामा द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में भी नजर आएंगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.