क्लासिकल डांस करती दिखीं सुष्मिता सेन, हसीन वादियों के बीच दिखाया टैलेंट

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 23, 2021, 12:08 PM IST
  • क्लासिकल डांस करती दिखीं सुष्मिता
  • एक्ट्रेस ने उठाया हसीन वादियों का लुत्फ
क्लासिकल डांस करती दिखीं सुष्मिता सेन, हसीन वादियों के बीच दिखाया टैलेंट

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कुछ वक्त से अभिनय की दुनिया से गायब हो गई हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी वह किसी न किसी कारण हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. लोग एक्ट्रेस के अभिनय के साथ-साथ उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने हैं. 

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भले ही बड़े पर्दे पर ज्यादा दिखाई ना देती हों, लेकिन वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी जिंदगी की खूबसूरत झलकियां दिखाती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- शादी से पहले सना खान को बहन कहकर बुलाते थे पति अनस, इस तरह बने हमसफर

दिलकश अंदाज ने फिर जीता फैंस का दिल 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

अब एक बार फिर से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें वह पहाड़ की हसीन वादियों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- फैंस के पीछे चलने पर मजबूर हुईं Bhojpuri Actress आम्रपाली दुबे, जानिए क्या है माजरा?

'आर्या' के दूसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं सुष्मिता

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'आर्या' वेबसीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. पिछले साल जून में रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं अब इस 'आर्या' के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग शुरु हो गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़