नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कुछ वक्त से अभिनय की दुनिया से गायब हो गई हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी वह किसी न किसी कारण हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं सुष्मिता
बेशक सुष्मिता इस समय फिल्मी जगत से दूर हो, लेकिन वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी खूबसूरत जिंदगी से रूबरू करवाती रहती हैं. आज वह उस मुकाम पर हैं जहां फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं.
सुष्मिता का वीडियो आया सामने
इसी बीच सुष्मिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस गिरते-गिरते बचती नजर आ रही हैं. एक बार फिर से उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान सुष्मिता सेन के साथ ऐसा हुआ कि वह डर गईं.
ये भी पढ़ें- लंबे वक्त बाद अपने अंकल से मिलकर आंसू नहीं रोक पाईं काजोल, फूट-फूटकर रोती आईं नजर
इस वीडियो में सुष्मिता सेन को एक स्टोर से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. वह जैसे ही गेट से बाहर आती हैं उनकी हाई हील्स फंस जाती है और वह अपना बैलैंस खो देती हैं. हालांकि इसके बावजूद सुष्मिता के चेहरे से कॉन्फिडेंस जरा भी नहीं गया.
गिरते-गिरते बचीं एक्ट्रेस
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुष्मिता को एक स्टोर में स्पॉट किया गया है. वह जब स्टोर से बाहर आती हैं तो उनकी हील्स स्टोर के बाहर लगे जाल में फंस जाती है, जिस कारण उनके पैर लड़खड़ा जाते हैं, लेकिन वक्त रहते ही वह खुद को संभाल लेती हैं. इस वीडियो में सुष्मिता कहते हुए भी सुनाई देती हैं कि 'अरे बाप रे अभी गिरती मैं...', इसके बाद वह स्टोर की दूसरी तरफ जाकर पोज देने लगती हैं और फोटो खिंचवाने लगती हैं.
आर्या के सीजन 2 में नजर आएंगी सुष्मिता
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता जल्द ही वेब सीरीज आर्या के सीजन 2 में नजर आने वाली हैं. आर्या बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस सीरिज को दर्शकों से काफी प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें- Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली 'नन्ही कियारा', एक्टर ने खुद कराई मुलाकात
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सुष्मिता सेन अपने से 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रहीं हैं.
सुष्मिता और रोहमन अक्सर साथ में देखे जाते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.