'जल लीजिए' मीम्स पर अमृता राव ने दिया मजेदार जवाब, नहीं रोक पाएंगे हंसी

अमृता राव (Amrita Rao) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म 'विवाह' (Vivah) के सीन पर बने 'जल लीजिए' (Jal Lijiye) मीम्स पर रिएक्शन दे रही हैं. वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2021, 11:04 AM IST
  • अमृता राव ने शेयर किया मजेदार वीडियो
  • 'जल लीजिए' मीम्स के जवाब दिया ऐसा जवाब
'जल लीजिए' मीम्स पर अमृता राव ने दिया मजेदार जवाब, नहीं रोक पाएंगे हंसी

नई दिल्ली: इन दिनों इंटरनेट पर अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म 'विवाह' (Vivah) के सीन पर बने 'जल लीजिए' (Jal Lijiye) मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए  'जल लीजिए' (Jal Lijiye) मीम्स

अमृता राव (Amrita Rao) की सुपरहिट फिल्म 'विवाह' (Vivah) को अभी तक कोई भूल नहीं पाया. इस फिल्म में अमृता के अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया था.

अब अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म 'विवाह' (Vivah) के सीन पर बने 'जल लीजिए' (Jal Lijiye) मीम्स 29 मई से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अभिनेत्री ने इसके जवाब में एक फनी वीडियो शेयर किया है.

इस तरह शुरू हुआ मीम्म का सिलसिला

'जल लीजिए' (Jal Lijiye) मीम्स का पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब नेटिजंस ने अमृता की 2006 में आई फिल्म 'विवाह' के एक सीन से अमृता राव की एक फोटो का इस्तेमाल करके मीम्स बनाए.

तब से ही 'जल लीजिए' (Jal Lijiye) से जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस सीन में फिल्म में अमृता अपने रोल पूनम में मेहमानों को पानी पिलाती हैं और कहती हैं- 'जल लीजिए.' 

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा हुए गिरफ्तार, पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप

मीम्स के जवाब में अमृता ने शेयर किया वीडियो 

अब अमृता राव (Amrita Rao) ने 'जल लीजिए' (Jal Lijiye) मीम्स पर रिएक्शन दिया है,

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पीले रंग की टी-शर्ट और नीली स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'विवाह' का म्यूजिक बज रहा है.

ये भी पढ़ें- HBD R. Madhavan: अगर न होता ऐसा तो आज आर्मी ऑफिसर होते 'तनु वेड्स मनु' के 'शर्मा जी'

वीडियो देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप 

वीडियो में देख सकते हैं कि अमृता राव (Amrita Rao) जल के लिए पूछती और एक मिनट रूकने को कहती हैं, फिर वह एक बाल्टी पानी लाती हैं और फैंक देती हैं. वीडियो को देखने के बाद हंसी पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बता हैं कि भले ही अमृता फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी न किसी जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़