नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उर्वशी बेशक अपने दिलकश और फैशन स्टाइल से फैंस को दीवाना बनाती दिखती हैं.
पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं उर्वशी
खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने प्रोजेक्ट्स के अलावा अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. दरअसल, उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इसी बीच इन दिनों उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डूब गए (Doob gaye) सॉन्ग पर कथक करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'जल लीजिए' मीम्स पर अमृता राव ने दिया मजेदार जवाब, नहीं रोक पाएंगे हंसी
डूब गए सॉन्ग को पूरे हुए 100 मिलियन व्यूज
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने ‘डूब गए (Doob gaye)’ सॉन्ग के 100 मिलियन व्यूज पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लू लहंगा पहन कथक करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उर्वशी पंजाब के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा के साथ ‘डूब गए (Doob Gaye)' म्यूजिक एल्बम में नजर आईं थी. फैंस द्वारा इस गाने को काफी पसंद किया गया था. ऐसे में अब गाने के 100 मिलियन व्यूज पूरे हो चुके हैं.
उर्वशी ने ब्लू लहंगा पहन किया कथक डांस
डूब गए (Doob gaye) सॉन्ग को 100 मिलियन व्यूज पूरे होने की खुशी में उर्वशी ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में उर्वशी बड़े ही खूबसूरत अंदाज में ब्लू लहंगा पहन कथक करती नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Dance) ने इस डांस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली ऐसे बनीं 'अनुपमा', ऑडिशन में ही जीत लिया था दिल
वीडियो शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया
वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कैप्शन में लिखा, “कथक का जयपुर घराना करके डूब गए के सुपर सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए. आप सभी का बहुत शुक्रिया. 11 दिनों से भी कम में 100 मिलियन का प्यार”. उनके डांस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.