मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता, सब कुछ असानी से वायरल हो जाता है और साथ ही ट्रेंड भी करने लगता है. बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल की खबरें पहले भी कई बार आ चुकी हैं. बीते कुछ समय से बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल की बातें चर्चा में हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड को लगातार मिल रहे हैं हमशक्ल 


हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की हमशक्ल अमना इमरान (Aamna Imran) चर्चा में रही थी. 



 ऐश्वर्या की हमशक्ल ढूंढ़ने के बाद फैंस को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ‘डुप्लीकेट’ का पता चला था. यह खबर काफी समय तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी.


ये भी पढ़ें- द्रौपदी के किरदार के बाद जब लोगों ने Roopa Ganguly को इस रूप में नहीं किया स्वीकार


यूजर्स को मिली सनी लियोन की डुप्लीकेट


अब सोशल मीडिया यूजर्स को सनी लियोन की हमशक्ल मिल गई है. सनी की हमशक्ल इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं.



दलअसल, हाल ही में सिंगर मिका सिंह का नया गाना ‘ग्लासियां’ रिलीज हुआ था. रिलीज होने के बाद अब तक इस गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Hardik के साथ होने के बावजूद भी जब पॉपुलैरिटी के लिए Ex के साथ नजर आईं Natasha Stankovic


पंजाबी मॉडल और एक्टर हैं आवीरा 


मीका सिंह के साथ इस गाने में नजर आ रही लड़की इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.



फैंस का कहना हैं कि गाने में मीका सिंह के साथ जो लड़की है वो सनी लियोनी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है इस लड़की का नाम आवीरा सिंह है और यह एक पंजाबी मॉडल और एक्टर हैं. 


ये भी पढ़ें- जानिए कौन बनेंगी 'बुमराह की दुल्हनिया'


पहले किया था सनी को कास्ट



मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी की रिपोर्ट के अनुसार, इस म्यूजिक वीडियो के लिए सनी लियोन के डेट्स न मिलने के बाद आवीरा को कास्ट किया गया था.बता दें कि आवीरा को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक है. वो साल 2016 में राजवीर जवंदा के सुपरहिट सॉन्ग ‘शानदार’ से चर्चा में आई थी. इसके बाद उन्होंने हनी सिद्धू के सॉन्ग ‘सिग्नेचर’ में काम किया था.


ये भी पढ़ें- घरवालों के सामने जब जमकर नाची 'मोहन सिस्टर्स' तो फिर हुआ कुछ ऐसा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.