पिता की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए हिना खान ने खुद को बताया एक बेबस बेटी

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) काफी दुख में है. हाल ही में हिना के पिता का निधन हुआ है जिस वजह से एक्ट्रेस का पूरा परिवार कठिन वक्त से गुजर रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 2, 2021, 09:51 AM IST
  • हिना ने पिता के निधन के बाद लिखा इमोशनल पोस्ट
  • खुद को बताया बेबस बेटी, लोग कर रहें दुआ
पिता की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए हिना खान ने खुद को बताया एक बेबस बेटी

मुंबई: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) काफी दुख में है. हाल ही में हिना के पिता का निधन हुआ है जिस वजह से एक्ट्रेस का पूरा परिवार कठिन वक्त से गुजर रही हैं.

हिना (Hina Khan Video) यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी लेकिन पिता की मौत के बाद से एक्ट्रेस ने सोशल साइट से भी दूरी बना ली है. हाल ही में हिना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HK (@realhinakhan)

फोटो में हिना (Hina Khan Details) मास्क लगाए नजर आ रही हैं और साथ ही कैप्शन में लिखा है एक बेबस बेटी. जो अपनी मां को सहारा देने के लिए उसके साथ भी नहीं रह सकती, जब उन्हें अपनी बेटी की सबसे ज्यादा जरूरत है.

ये भी पढ़ें-आयशा ने 17 साल छोटे एक्टर के साथ किया अफेयर, दिया था जैकी श्रॉफ को धोखा.

प्रियजनों यह हमारे और आपके सबके लिए बहुत ही कठिन समय है, सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि सभी के लिए. 

मुश्किल वक्त ज्यादा दिन तक नहीं रहता, मजबूत लोग इसे भी पार कर लेते हैं. और मैं अपने पापा की बहादुर बेटी हूं, थी और हमेशा रहूंगी. 

अपनी प्रार्थनाए भेजें
दुआ में याद रखें.

ये भी पढ़ें-मिथुन चक्रवर्ती से शादी के लिए योगिता ने नहीं की थी समाज की परवाह, फिर मिला था धोखा.

हिना की इस पोस्ट पर उनके फैंस, सेलिब्रिटी और फ्रेंड जमकर कमेंट कर रहे हैं. हर कोई उन्हें मजबूत बने रहने को कह रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़