Zomato Controversy: डिलीवरी ब्वॉय ने महिला के खिलाफ की शिकायत दर्ज

पिछले कुछ दिनों से जोमैटो चर्चा का विषय बना हुआ है. बेंगलुरु की महिला हितेशा चंद्रानी ने सबसे पहले अपनी एक इंस्टाग्राम रील बनाकर जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय पर कई आरोप लगाए जिसके बाद से केस में कई ट्विस्ट आ चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2021, 12:48 PM IST
  • डिलीवरी ब्वॉय ने की महिला के खिलाफ FIR दर्ज
  • डिलीवरी ब्वॉय के पक्ष में आए लोग
Zomato Controversy: डिलीवरी ब्वॉय ने महिला के खिलाफ की शिकायत दर्ज

बेंगलुरु: बेंगलुरु की रहने वाली मॉडल व मेकअप आर्टिस्ट हितेशा चंद्रानी ने करीब हफ्तेभर पहले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय पर हमला करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं महिला ने इसकी एक वीडियो भी इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया था जिसके बाद पूरे देशभर में हंगामा मच गया.

महिला ने इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय कामराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई. महिला के आरोप के बाद कामराज को जॉब से संस्पेंड कर दिया गया और पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई. जिसके बाद कहानी में बड़ा ट्वीट आया.

कामराज ने जब अपना पक्ष रखा तो हर कोई चौंक गया. कामराज ने बताया कि महिला ने जो अपनी चोट दिखाई वह उसकी वजह से नहीं लगी बल्कि महिला ने अपनी गलती से लगवाई. कामराज ने बताया कि उसने कोई हमला नहीं किया बल्कि ट्रैफिक की वजह से डिलिवरी में थोड़ी देरी हो गई. 

ये भी पढ़ें- सॉन्ग 'ओये होये होए' का BTS आया सामने, यूं थिरकती नजर आईं धनाश्री वर्मा

जब वह हितेशा के घर खाना लेकर पहुंचा तो उसने खाना तो ले लिया पर पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद कामराज ने कंपनी में इसके बारे में बताया जिसपर उन्होंने कामराज से कहा कि खाना लेकर वापस आ जाए. कामराज ने डिलीवरी पैकेट वापस मांगा तो महिला ने इनकार कर दिया.

इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और महिला ने डिलीवरी ब्वॉय पर चप्पल से हमला किया और अपने बचाव में कामराज ने हाथ से धक्का दिया. इसी दौरान महिला की हाथ उनके नाक पर लगी और उन्हें चोट लग गई. और आखिरकार महिला के बाद अब कामराज ने हितेशा के खिलाफ शिकयत दर्ज करवा दी है.

ये भी पढ़ें- फोटोशूट के पीछे इतने पागल हुए न्यूली वेड कपल कि शावक को दे डाला ड्रग्स

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.  हितेश चंद्रानी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारा और उस पर झूठा आरोप लगाकर उसे बदनाम किया. इस बहस के पीछे चंद्रानी ने कारण बताते हुए कहा है कि खाना डिलीवर करने में हुई देरी के कारण वे ऑर्डर कैंसल ही कर रहीं थीं, तभी कामराज भोजन लेकर पहुंच गया.

इसी को लेकर हितेशा का जब वीडियो वायरल हुआ तो कामराज को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं कुछ कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने कामराज का पक्ष लेते हुए मामले को स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा बना दिया है. इस दौरान कामराज की नौकरी भी चली गई.

अब रिहा होने के बाद इन कार्यकर्ताओं की मदद से कामराज ने भी अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने चंद्रानी पर उसे गालियां देने और मारने का आरोप लगाया है. उसने यहां तक कहा है कि चंद्रानी ने उसे चप्पल से मारने का आरोप लगाया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़