ब्यूटी पार्लर पर लगे बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरीं अफगान महिलाएं, तालिबान ने चला दी गोलियां

तालिबान ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वे अफगानिस्तान में सभी सैलून को अपना व्यवसाय और दुकानें बंद करने के लिए एक महीने का समय दे रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 19, 2023, 08:27 PM IST
  • महिलाओं ने सड़कों पर किया प्रदर्शन
  • तालिबान ने दे डाली ये चेतावनी
ब्यूटी पार्लर पर लगे बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरीं अफगान महिलाएं, तालिबान ने चला दी गोलियां

नई दिल्लीः तालिबान द्वारा देशभर में ब्यूटी सैलून बंद करने के आदेश के बाद दर्जनों अफगान महिलाओं ने बुधवार को प्रतिबंध का विरोध किया. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पानी की बौछार की, ‘स्टन गन’ का इस्तेमाल किया और हवा में गोलियां चलाईं. तालिबान ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वे अफगानिस्तान में सभी सैलून को अपना व्यवसाय और दुकानें बंद करने के लिए एक महीने का समय दे रहे हैं. 

तालिबान ने दिया था ये आदेश
इस आदेश के महिला उद्यमियों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों ने चिंता जताई है. तालिबान का कहना है कि वे सैलून को गैरकानूनी घोषित कर रहे हैं क्योंकि वे कथित तौर पर इस्लाम द्वारा निषिद्ध सेवाएं प्रदान करते हैं और शादी के उत्सव के दौरान दूल्हे के परिवारों के लिए आर्थिक कठिनाई पैदा करते हैं. 

यह आदेश तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा की ओर से आया. यह अफगान महिलाओं और लड़कियों को शिक्षा, सार्वजनिक स्थानों और अधिकांश प्रकार के रोजगार से प्रतिबंधित करने वाले आदेशों के बाद उनके अधिकारों और स्वतंत्रता पर नवीनतम अंकुश है. 

तालिबान के आदेशों के सार्वजनिक विरोध के एक दुर्लभ संकेत में, दर्जनों ब्यूटीशियन और मेकअप कलाकार प्रतिबंध का विरोध करने के लिए राजधानी काबुल में एकत्र हुए. 

जानिए क्या बोली प्रदर्शनकारी महिलाएं
खुद को फरजाना बताने वाली एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम यहां न्याय के लिए हैं. हम काम, भोजन और आजादी चाहते हैं.” तालिबान ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार छोड़ी और उन्हें तितर-बितर करने के लिये अपनी राइफलों से हवा में गोलियां चलाईं. फरजाना ने बाद में कहा कि महिलाएं अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में जा रही थीं. 

उन्होंने प्रदर्शनकारियों से एकजुट रहने का आग्रह किया. एक अन्य महिला ने अपना नाम न जाहिर करने की मंशा व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे प्रदर्शन का उद्देश्य यह था कि वे (तालिबान) ब्यूटी सैलून बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार करें और उसे पलटें क्योंकि यह हमारे जीवन के बारे में है. हम 50 से 60 महिलाओं ने इसमें भाग लिया. हमारा नारा था काम, रोटी और आजादी.” तालिबान द्वारा संचालित सरकार से किसी ने भी इस विरोध प्रदर्शन पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़