नई दिल्ली. बरसों से उइगर मुसलमानों के प्रति जारी अपनी कई तरह की क्रूरताओं के लिए चीन दुनिया भर में बदनाम है. परन्तु अब चीन से आई एक नई खबर बताती है कि चीन सिर्फ अपने यहां रहने वाले उइगर समुदाय पर नजर नहीं रख रहा है, बल्कि अब वो दुनिया दूसरे देशों में भी झाँक रहा है. चीन ने एक सोशल मीडिया सर्विलांस सिस्टम तैयार किया है, जिसके माध्यम से वह अन्य देशों में रहने वाले उइगर मुस्लिमों पर नजर बनाये हुए है.
कर दी बाहरियों की मॉनिटरिंग शुरू
सीएनएन की एक ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपने लिए इंटरनेशनल ओपिनियन को लेकर काफी चिंतित है. अब चीन की इस सत्तासीन पार्टी ने सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों जैसे फेसबुक, ट्विटर, वी-चैट को मॉनिटर करना शुरू कर दिया है. इस अहम रिपोर्ट से पता चलता है कि स्वीडन की रहने वाली नइरोला एलिमा को चीनी अधिकारियों की दमनकारी कार्रवाई झेलनी पड़ी है. दो महीने पहले सितंबर में एलीमा की एक रिश्तेदार मायिला याकुफू को एक चीनी इंटर्नमेंट कैम्प से आज़ादी मिली जिसके बाद एलिमा ने वीडियो कॉल के जरिए से याकूफू से बातचीत की.
ये भी पढ़ें. China निशाना लगाना चाहता है भारत पर, कर रहा है पाकिस्तान की मदद
कमजोर और बीमार लगी याकूफू
एलिमा के मुताबिक़ याकूफू को देख कर लगा कि वह काफी कमजोर है और उसके बाल भी काफी छोटे थे और वो इतना डरी हुई थी कि उसमें ज्यादा बोलने की हिम्मत भी नहीं बची थी. एमिला ने याकुफू के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अभिभावकों को तुरंत ये जानकारी दी. चीनी अधिकारियों ने बताया कि याकुफू का जुर्म ये था कि उसने अपनी बचत का पैसा ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने माता-पिता को घर खरीदने के लिए भेज दिया था. बस फिर क्या था, चीनी अधिकारियों ने तुरंत उसकी आजादी छीन कर उसे पश्चिमी शिनजियांग में एक अस्पताल में 'भर्ती' करवा दिया था.
ये भी पढ़ें. Britain में देखी गई कोरोना की नई स्ट्रेन, अमेरिका में चौबीस घंटों में साढ़े तीन हज़ार मरे
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो
आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234