नई दिल्ली. अमेरिका के थिंक टैंक ने भारत को आगाह किया है. हालांकि भारत के लिए चीन और पाकिस्तान की नीयत को लेकर कोई दुविधा नहीं है - दोनों ही भारत के शत्रु राष्ट्र हैं. किन्तु अमेरिकी थिंक टैंक की तरफ से भारत को दी गई इस सूचना का अर्थ ये है कि भारत को किसी भी तरह से चीन के प्रति लापरवाह नहीं होना है क्योंकि चीन आने वाले दिनों में पाकिस्तान के कंधे पर बंदूक रख कर भारत पर निशाना साध सकता है.
चीनी विस्तारवाद के प्रति किया आगाह
चीन के विस्तारवाद के प्रति भारत को सचेत भी रहना होगा और सावधान भी क्योंकि दूर बैठ कर अमेरिका को पता चल रहा है कि दक्षिण एशिया में चीन के इरादे क्या हैं. चीन को लेकर अमेरिकी थिंकटैंक (American Think Tank) ने भारत को आगाह किया है कि चीन एशिया के देशों में अपना दबदबा बनाने की योजना पर काम कर रहा है और आने वाले दिनों में दक्षिण एशियाई देशों पर प्रभुत्व के लिए ड्रैगन की कोशिशों और भी तेज होती चली जाएंगी.
'यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस' की है रिपोर्ट
'यूएस इंस्टट्यूट ऑफ पीस' नामक अमेरिका के थिंक टैंक ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें भारत के लिए बढ़ते जा रहे इस खतरे का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मौजूदा हालात और चीन की विस्तारवादी नीतियाँ दुनिया के कई देशों के लिए संकट पैदा कर सकती हैं. वहीं दक्षिण एशिया में भारत चीन का सबसे पहला निशाना बन सकता है.
ये भी पढ़ें. दुनिया पर कब्जे की तमन्ना लेकिन भेड़-बकरियों से खौफ़ खाता Turkey !
अमेरिका को भी दी सलाह
भारत के नज़रिये से अहम यह रिपोर्ट हाल ही में प्रकाशित हुई है जिसमें दक्षिण एशिया के देशों के आपसी संबंधों और उनकी वैश्विक नीतियों का आकलन किया गया है. इस रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि किस तरह से चीन दक्षिण एशिया के क्षेत्र को अपने 'हितों' के अनुरूप आकार देने का प्रयास कर रहा है. इस रिपोर्ट ने अमेरिका को भी मशवरा दिया है कि वह दक्षिण एशिया को अपनी सर्वोच्च वरीयता पर रख कर ही अपनी योजनाओं पर काम करे.
ये भी पढ़ें. China एक और महान दीवार बना रहा है, इस बार म्यांमार की सीमा पर
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो
आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234