लंदन: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन्हें देखकर लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जता रहे हैं. दरअसल इन तस्वीरों में पुतिन कुछ एयरहोस्टेस के बिल्कुल करीब बैठे और खड़े नजर आ रहे हैं. बस यही लोगों को पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि हाल के दिनों में पुतिन कोरोना के डर के नाम पर दूसरे लोगों, अपने देश के नेताओं, सैन्य अधिकारियों और यहां तक की विदेशी राष्ट्र प्रमुखों से दूरी बनाते नजर आए हैं.
दूसरों से 20 फुट की दूरी
हाल के दिनों में जब फ्रांस के राष्ट्रपति भी रूस गए थे तो पुतिन एक बड़ी सी टेबल पर उनके काफी दूर बैठे थे. वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से 20 फीट की दूरी पर बैठे रहे. वहीं हाल के हफ्तों में बैठकों में दूरी बनाए रखने के लिए पुतिन का उपहास उड़ाया गया है.
पर यहां उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई
पुतिन की यह तस्वीरें एक एयरोफ़्लो प्रशिक्षण केंद्र की हैं. पुतिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए सेंटर पर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने कई एयर होस्टेस के साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं. पुतिन न सिर्फ एयर होस्टेस के करीब खड़े दिखे बल्कि उन्होंने उनके हाथों से गुलदस्ता भी लिया.
उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि देश के मध्य एवं दक्षिण-पूर्वी हिस्से के प्रमुख शहरों पर यूक्रेनी बलों का नियंत्रण बरकरार है जबकि रूसी बल खारकीव, निकोलीव, चेर्निहाइव और सुमी को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा, '' हम अतिक्रमणकारियों को ऐसा नुकसान पहुंचा रहे हैं कि उन्होंने अपने बुरे समय में भी ऐसे नुकसान नहीं देखे होंगे.
यह भी पढ़िएः Fox Eye Facelift: हिरणी नहीं, लोमड़ी जैसी आंखें चाहती हैं लड़कियां, जानें क्या है नया ब्यूटी ट्रेंड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.