चीन के निशाने पर उइगर मुसलमान, क्योंकि ढोंगी है इमरान खान
खुद को दुनिया के सवा अरब मुसलमानों का एंबेसडर बताने वाले इमरान खान ने कैसे उइगर मुसलमानों पर चुप्पी साध ली है? और कैसे मुसलमानों के प्रति इमरान का दोहरा रवैया देशहित में उजागर हुआ है? आपको इस खास रिपोर्ट में समझाते हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 1 नंबर के झूठे व्यक्ति हैं. इमरान खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा लीडर बताते हैं. लेकिन आज आपका ये नकाब उतार देने वाली जानकारी सामने आई है. हम आपको बताते हैं कि चीन के अत्याचार पर पाकिस्तान की चुप्पी दुनिया को बताते हैं.
इमरान खान का दोहरा चरित्र बेनकाब
चीन से आई ये बड़ी खबर आज पाकिस्तान की पोल खोलेगी. लीक हुए एक दस्तावेज से खुलासा हुआ है कि चीन के अधिकारी हर दिन उइगर मुसलमानों की गतिविधियों और समुदाय के लोगों के व्यवहार की निगरानी कर रहे हैं. उइगर मुसलमानों की बढ़ी हुई दाढ़ी और ज़्यादा बच्चे होने के कारण उन्हें नजरबंद शिविरों में भेज रहे हैं.
इमरान ने आंखों पर बांधी काली पट्टी
क्या इमरान साहब, चीन के अत्याचार पर बोलती बंद हो गई? उइगर मुसलमानों पर जुल्म के खिलाफ आंखों पर पट्टी बांध ली?
लीक हुए दस्तावेज में शिनजियांग के पश्चिमी क्षेत्र के तीन हजार से ज्यादा उइगर मुसलमानों की जानकारी है. इसमें कराकाक्स शिविर में भेजे गए 311 व्यक्तियों और उनसे जुड़े 1,800 से ज्यादा परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और दोस्तों का पूरा नाम और पहचान संख्या शामिल है. इस दस्तावेज में डाउनलोड किए गए वीडियो, इंटरनेट चैट मैसेज चेहरे की पहचान करने वाली उच्च तकनीक कैमरा और उइगर मुसलमानों के घर जाकर पूछताछ की डिटेल भी है.
इसे भी पढ़ें: मसूद अज़हर ला'पता': प्रतिबंधों से बचने के लिए 'आतंकिस्तान' का छलावा
ऐसे में बड़ा सवाल पाकिस्तान से है कि इमरान उइगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ चीन के ज़ुल्म पर चुप क्यों हैं? क्या इमरान को चीन का ये अत्याचार कबूल है?
झूठे इमरान, दिखावटी पाकिस्तान
पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान कहते हैं कि मैं दुनिया के सवा अरब मुसलमानों का एंबेसडर बनूंगा.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में छिपे भारत के 6 दुश्मनों की हिट लिस्ट तैयार! जल्द होगा सर्वनाश
इमरान भारत के मुसलमानों के लिए हमदर्दी खाने का नाटक करते हैं. चीन के उइगर मुसलमानों पर चुप्पी साध लेते हैं. तो इमरान से लगे हाथ ये भी पूछना चाहिए कि क्या मुसलमानों के प्रति इमरान ख़ान का ये दोहरा चरित्र नहीं है?
इसे भी पढ़ें: FATF ने फिर माना "सुधरा नहीं है आतंकिस्तान"