नई दिल्ली: चमगादड़ चीन के चालबाज रवैये को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है. पैंगोंग इलाके में फिंगर फोर से 3 किलोमीटर की दूरी पर अब भी चीन के सैनिक मौजूद हैं. ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है.
फिर बेनकाब हुआ चीन का धोखेबाज चरित्र
पैंगोंग इलाके में चीन की सेना अभी भी तैनात है, जानकारी के अनुसार फिंगर 4 से 3 किलोमीटर की दूरी पर ही पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिक अभी भी मौजूद हैं. यानी चीन की सेना के सपोर्ट कैंप अभी भी मौजूद है.
आपको बता दें चीन की इस साज़िश का खुलासा सैटेलाइट इमेज से हुआ है. ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट डेट्रेस्फा ने तस्वीरें जारी की है.
लद्दाख में चीन की बड़ी साज़िश का 7 प्रमाण
प्रमाण नंबर 1. LAC पर चीन की घुसपैठ की सैटेलाइट तस्वीरें
प्रमाण नंबर 2. चीन ने पैंगोंग झील के पास 14 तोप तैनात किये थे
प्रमाण नंबर 3. गलवान और पैंगोंग में घुसपैठ की सोची-समझी साज़िश
प्रमाण नंबर 4. गलवान के बाद चीन के होटान एयरपोर्ट पर 24 लड़ाकू विमान तैनात थे
प्रमाण नंबर 5. चीन ने पैंगोंग झील के पास अस्थायी अस्पताल बनाया था
प्रमाण नंबर 6. 15 जून से 22 जून की सैटेलाइट तस्वीरों में PLA पर अहम सबूत
प्रमाण नंबर 7. ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट डेट्रेस्फा ने जारी की तस्वीरें
हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि चीन बातचीत के बहाने तैनाती बढ़ा रहा है. वार्ता के नाम पर भारत को चीन धोखा दे रहा है. चीन की सेना पैंगोंग के पास हेलीपैड बना रही है. पैंगोंग से 150 KM दूर चीन का हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. भारत को बात में उलझा कर PLA की और तैनाती बढ़ाई जा रही है और भारत को बातचीत में उलझा कर फौजी जमावड़े की साज़िश है.
इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों दुम दबाकर भागा चीन, क्या फिर करेगा वापसी?
इस साजिश का खुलासा ज़ी मीडिया ने ही किया था. जिसके बात सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से सामने आई जानकारी के जरिए इस बात पर मुहर लगता दिख रहा है कि चीन पैंगोंग में लगातार षड्यंत्र रच रहा है.
इसे भी पढ़ें: महाशक्तियों का मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं पीएम मोदी
इसे भी पढ़ें: भारत ने तोड़ा चीन का मनोबल, हासिल की मनोवैज्ञानिक बढ़त