नई दिल्ली: कौन है जो पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की जान का दुश्मन बन गया है और उनकी हत्या की साजिश रच रहा है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दिग्गज नेता फैसल वावड़ा ने ये दावा किया है कि पीएम इमरान की जान को खतरा है.


इमरान खान को दी ये सलाह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच इमरान खान की सरकार को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री इमरान ने बहुमत भी खो दिया है, लेकिन वो अपनी कुर्सी नहीं खोना चाहते हैं. इमरान खान बहुमत खोने के बाद भी इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हुए हैं. इमरान के खिलाफ पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही है. उनके मंत्रियों का कहना है कि इमरान खान आखिरी गेंद तक खेलेंगे और हार नहीं मानेंगे. इस बीच उनकी जान खतरे में है, ऐसा दावा उनकी पार्टी के ही नेता ने कर दी.


पीटीआई नेता वावड़ा ने उनकी जान को खतरा बताया है. स्थानीय मीडिया से फैसल वावड़ा ने बात करते हुए कहा है कि इमरान खान की हत्या की साजिश रची जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया ARY News के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि फैसल वावड़ा ने कहा कि 'पीएम को सार्वजनिक समारोहों को संबोधित करते समय बुलेटप्रूफ शील्ड का उपयोग करने की सलाह दी गई है, क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को उनकी हत्या की भनक लगी है.'


पाकिस्तान की सियासी उठापटक


इस बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि पाकिस्तान की सियासी दांवपेच के बीच जो सीक्रेट चिट्ठी मिली, उसे सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी गई है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को सीक्रेट चिट्ठी के सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है. चिट्ठी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दूसरे देश के कहने पर पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन की साजिश रची जा रही है. इसके अलावा इमरान खान ने अपनी कैबिनेट बैठक में सीक्रेट खत पेश किया.


इसे भी पढ़ें- नासा ने खोज अब तक का सबसे पुराना तारा एरेन्डेल, जानें कब हुआ था सूर्य के इस पूर्वज का जन्म


पाकिस्तान में मची सियासी उथल-पुथल के बीच संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज से बहस होनी है.  तीन दिन तक बहस चलेगी और 3 अप्रैल को मतदान होगा. खबर ये भी है कि शुक्रवार को इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा की मुलाकात हो सकती है. इससे इमरान खान ने कहा- फौज की वजह से पाकिस्तान कायम है. आने वाले कुछ दिन इमरान के नींद उड़ाने वाले हैं, ऐसे में हर किसी की नजर पाकिस्तान पर टिकी हुई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.