नई दिल्ली: किसान आंदोलन की आड़ में भारत को बदनाम करने वाली साजिश की एक-एक परतें खुल रही हैं. इस आंदोलन को विदेशी हवा देने वालों ने करोड़ों की फंडिंग देकर इसका प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है, जिससे भारत को बदनाम किया जा सके. तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में विदेशी घुसपैठ हो गई है. अमेरिका में करोड़ों का विज्ञापन दिया जा रहा है.
Super Bowl में किसान आंदोलन का विज्ञापन
अमेरिका के लोकप्रिय फुटबॉल सुपर बाउल लीग के दौरान भारत में चल रहे किसान आंदोलन से जुड़ा विज्ञापन चलाया गया है. इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर साझा किया गया ये Video महज 40 सेकेंड का है. जिसके जरिए भारत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कहा गया है.
इस विज्ञापन में मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचार "Quote" भी रखा गया है. इसके साथ ही वीडियो में इस आंदोलन को इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया गया है. विज्ञापन में किसान आंदोलन से जुड़ी कुछ तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है. 26 जनवरी के ट्रैक्टर रैली की भी कुछ तस्वीरें रखी गई हैं. वीडियो में बताया गया है कि इस आंदोलन में अब तक 160 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है, इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
Here’s the Super Bowl ad featuring the Farmers Protest
If you haven’t heard about it yet, now is the time to learn. It’s an issue of injustice that affects all of us. pic.twitter.com/a0WRjIAzqF
— Simran Jeet Singh (@simran) February 7, 2021
अगर रिपोर्ट्स की माने तो Super Bowl अमेरिका का सबसे लोकप्रिय लीग्स में से एक है. कहा जाता है कि इस लीग में कुछ सेकेंड का विज्ञापन चलाने के लिए भी 36 से 44 करोड़ रुपए का खर्च आता है. हर वर्ष इस आंकड़े में इजाफा होता है. अगर जानकारों की मानें तो इस इवेंट में 30 सेकंड्स के विज्ञापन के लिए 5.5 मिलियन डॉलर यानि 40 करोड़ रुपए का खर्च होता है.
इसे भी पढ़ें- PM Modi ने आंदोलनजीवियों पर कसा तंज तो कांग्रेस को क्यों लगी मिर्ची?
करोड़ों के विज्ञापन के पैसे किसने दिए?
सुपर बाउल लीग में विज्ञापन के लिए दुनिया की कई बड़ी से बड़ी कपंनियां स्लॉट बुक कर लेती हैं. रविवार को किसान आंदोलन से जुड़ा विज्ञापन प्रसारित किया गया. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस विज्ञापन को वैली सिख कम्यूनिटी ने कुछ इलाकों में टीवी पर दिखाने के लिए फंड किया था. मतलब साफ है कि विदेश में भारत के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- किसान बिल पर PM Modi की टिप्पणी, विपक्ष भड़का रहा किसान आंदोलन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.