नई दिल्ली: Hindu Temple Vandalised in Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही पाक पीएम इमरान खान के उन दावों की कलई एक बार फिर खुल गई है, जिनमें वह कहते रहे हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्य हितों का बखूबी ख्याल रखा जाता है.
मंदिर में तोड़-फोड़ के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोश है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि सैकड़ों लोगों ने मंदिर में तोड़-फोड़ की और धार्मिक ढांचे को ध्वस्त कर दिया.
बेतुके मामले में पर तोड़-फोड़
डॉन न्यूज की रिपोर्ट को मानें तो इस पूरे मामले के केंद्र में एक 9 साल का हिंदू बच्चा है. इस बच्चे को अदालत ने एक मामले में जमानत दे दी थी, जिसकी प्रतिक्रिया में गु्स्साए लोगों ने मंदिर को तोड़कर अपना आक्रोश जाहिर किया. बताया जा रहा है कि बच्चे ने एक मदरसा परिसर में पेशाब कर दी थी, जिसके बाद मामले को अदालत ले जाया गया.
अदालत ने बच्चे की उम्र और कथित कृत्य को देखते हुए इसे अपराध नहीं माना और जमानत दे दी.
पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया वीडियो
यह घटना रहीम यार खान शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर भोंग कस्बे में बुधवार को हुई. पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्वविटर हैंडल से इस विध्वंस का वीडियो शेयर किया है. नायला ने लिखा है-
Hindu temple in Bhong, Rahim Yar Khan attacked, set on fire by a violent mob, idols vandalised and holy scriptures desecrated. pic.twitter.com/LpSLLFo5pE
— Naila Inayat (@nailainayat) August 4, 2021
'Hindu temple in Bhong, Rahim Yar Khan attacked, set on fire by a violent mob, idols vandalised and holy scriptures desecrated
उन्होंने लिखा- भोंग में हिंदू मंदिर, रहीम यार खान पर हमला, हिंसक भीड़ ने आग लगा दी, मूर्तियों को तोड़ा और पवित्र ग्रंथों को अपवित्र किया गया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तोड़फोड़ के अलावा, भीड़ ने सुक्कुर-मुल्तान मोटरवे को भी अवरुद्ध कर दिया.
यह था पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, दारुल उलूम अरब तालीमुल कुरान के मौलवी हाफिज मुहम्मद इब्राहिम की शिकायत के आधार पर 24 जुलाई को नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. सूत्रों ने कहा कि कुछ हिंदू बुजुर्गों ने मदरसा प्रशासन से माफी मांगते हुए कहा कि आरोपी नाबालिग था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
फेसबुक लाइव करते रहे उपद्रवी
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे कहा गया है कि लेकिन, जब कुछ दिन पहले एक निचली अदालत ने उन्हें जमानत दे दी, तो बुधवार को कस्बे में कुछ लोगों ने जनता को उकसाया और विरोध में सभी दुकानें बंद कर दी गईं. मंदिर तोड़ने वाले लोगों का दुस्साहस इतना था कि वह पवित्र मूर्तियों को खंडित करते हुए फेसबुक लाइव भी करते रहे.
बहुत बुरी तरह तोड़ी गणेश प्रतिमा
सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें लोग एक साथ रॉड, लाठियों और लकड़ी के पटरों से मारते हुए गणेश प्रतिमा को तोड़ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने मंदिर की सजावट आदि भी बरबाद कर दी. उन्होंने कांच के दरवाजे, खिड़कियां, लाइट तोड़े और छत के पंखों को भी नुकसान पहुंचाया. यह सब कुछ वीडियो में दिख रहा है.
The Ganesh mandir was a newly built temple in the city of Bhong Sharif. pic.twitter.com/LsdeCmxP0G
— Naila Inayat (@nailainayat) August 4, 2021
सोशल मीडिया पर निंदा कर रहे लोग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू समुदायों में भी उबाल है. एक यूजर ने ट्वीट किया कि- 'गणेश मंदिर, रहीम यार खान, को तबाह कर दिया गया है. पाकिस्तान में हिंदुओं पर एक और हमला.'
वहीं एक यूजर ने घटना की वजह भी बताई है, साथ ही मंदिर तोड़े जाने की निंदा भी की है. उन्होंने लिखा 'कल, भीड़ ने नाबालिग लड़के के मुद्दे पर मंदिर में हंगामा किया, जिसने कथित तौर पर पेशाब किया था, लड़के को मानसिक रूप से विकलांग बताया गया. हिंदू समुदाय ने लड़के के लिए माफी मांगी. नौ साल के लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मंदिर में तोड़फोड़ की, कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.'
यह भी पढ़िएः Afghanistan के कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला, तालिबानियों ने कई इलाके में किया कब्जा
भोंग में रहते हैं सोने के व्यापारी
जिला पुलिस प्रवक्ता अहमद नवाज चीमा ने कहा कि अशांत इलाके में रेंजरों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. सिंधु नदी और सिंध-पंजाब सीमा के करीब भोंग एक छोटा सा शहर है. भोंग में कई सोने के व्यापारी हैं, जो मूल रूप से घोटकी और डेहरकी (सिंध) के रहने वाले हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.