G-20 की बैठक में PM मोदी ने ऐसा क्या कहा कि चीन ने उनके सुर में सुर मिलाया? जानिए
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर G-20 समूह के देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इमरजेंसी बैठक हुई. लेकिन इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऐसा कुछ कह दिया कि चीन के मुखिया शी जिनपिंग उनके सुर में सुर मिलाने लगे.
नई दिल्ली: G-20 देशों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज्यादा जोर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के ऊपर रहा. पीएम ने संदेश दिया कि अगर सच में दुनिया की हालत सुधारनी है तो हमें केवल आर्थिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय जनकल्याण पर फोकस करना चाहिए.
G-20 देशों की बैठक में पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 देशों के नेताओं से अपील की है कि सभी देश मिलकर वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई लड़ें. गुरुवार को जी20 देशों की वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी ने कहा-
"ये वक्त इस बात की चर्चा करने का नहीं है कि कोविड-19 का जन्म कहां हुआ. इस वक्त मौजूदा संकट से निपटने के उपायों पर बात होनी चाहिए. वायरस के प्रकोप के लिए किसी को दोष देने का कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. कोविड-19 ने हमें वैश्विक स्तर पर समस्याओं के बारे में सोचने का मौका दिया है."
कोरोना से लड़ने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर का ऐलान
सऊदी अरब की अध्यक्षता में हुई G-20 देशों की बैठक में कोरोना वायरस से निपटने और अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान में मदद के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर देने का ऐलान किया गया.
शुरू हो गया तीसरा विश्व युद्ध! "अदृश्य दुश्मन" दुनिया को अकेले कर देगा तबाह?
शी जिनपिंग और पीएम मोदी की भाषण में समानता
कोरोना को लेकर पीएम मोदी और शी जिनपिंग के भाषणों में समानता दिखी. दोनों नेताओं ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक जंग छेड़ने का आह्वान किया है. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शी जिनपिंग ने कहा कि ये वायरस कोई सरहद नहीं देखता. जिस खतरे से हम लड़ रहे हैं वो हमारा साझा शत्रु है. इसलिए सबको मिलकर काम करना होगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान का ग्लोबल युद्ध! G-20 देशों ने की भारत की तारीफ
पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है. हर कोई इस इंतजार में है कि जल्द से जल्द कोरोना के खात्मे का मुकम्मल इंतजाम हो. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने G-20 देशों की इमरजेंसी बैठक की अपील की थी. जिसके लिए जी-20 समूह के देशों ने पीएम मोदी और भारत की तारीफ भी की.
इसे भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर बोर हो गए हैं तो आजमाएं ये तरीके
इसे भी पढ़ें: दो महीने में भारत में आ सकते हैं 13 लाख मामले